मोदी सरकार के एक एलान के बाद आज इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन ( IRCTC )के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. आईआरसीटीसी का शेयर 2.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए. इंट्राडे के दौरान ये 863 रूपये तक गिर गए हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली और अंत में ये 871.20 रूपये पर बंद हुए.
IRCTC के शेयरों में गिरावट की वजह सरकार का वो एलान है जिसमें आज कहा गया है कि अब रिजर्वेशन 120 दिनों की जगह 60 दिन पहले कराया जा सकेगा. सरकार ने बताया कि ये नया नियम 01 नवंबर 2024 से लागू कर दिया जाएगा. रेल मंत्रालय की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी होने के बाद IRCTC के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.
आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 69760 करोड़ पर आ गया. बता दें कि IRCTC का 80 से 85 प्रतिशत रेवेन्यू ई टिकटिंग से आता है. मार्केट एनॉलिस्ट का मानना है कि छोटे बुकिंग साइकल के चलते कैंसिलेशन के मामले कम सामने आएंगे और इससे आईआरसीटीसी पर प्रभाव पड़ेगा.
कंपनी के तिमाही आंकड़ों की बात करें तो जून तिमाही में इसका मुनाफा पिछले साल की अपेक्षा 33 प्रतिशत बढ़ा था, वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.8 प्रतिशत बढ़कर 1102.2 करोड़ हो गया था.
सितंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक भारत सरकार के पास इस कंपनी की 62.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है. सालभर में इसके शेयरों में 24 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली, इसके 52 हफ्तों का हाई प्राइज 1148.30 रूपये और लो प्राइज 636.10 रूपये है.
भारतीय रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 01 नवंबर 2024 से यात्री ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन की मौजूदा सीमा को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है. हालांकि 120 दिनों के नियम के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक बुक किए गए सभी रिजर्वेशन टिकट मान्य रहेंगे, इस नए नियम का उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा.
रेलवे ने ये भी बताया कि ताज जैसी कुछ दिनों के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, ताज और गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अग्रिम आरक्षण के लिए समय सीमा पहले ही कम है. विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन वाला नियम पहले की तरह ही लागू रहेगा उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)