बैंगलूरु टेस्टः बैंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच के दौरान ऐसा लड़खड़ाई कि उसके बाद संभलने का मौका ही नहीं मिला. बेंगलूरु में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम दूसरे दिन लंच के बाद 46 रनों पर आलआउट हो गई. जो घरेलू मैदान पर टीम का न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 1987 में भारत ने वेस्टंडीज के खिलाफ 75 रनों पर ढेर हो गई थी. कीवी टीम की ओर से मैट हेनरी ने पांच विकेट हासिल किए.
विलियम ओरुर्क ने 4 विकेट लिए. इस दौरान पंत ने सर्वाधिक 20 रन बनाए. बैंगलूरु के बादलों भरे मौसम में विलियम ओरार्क – और मैट हेनरी ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. मैच हेनरी ने दो और टिम साउदी ने एक विकेट लिया. ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 20 रन बनाएं. भारतीय टीम में चार बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए. इससे पहले शुभमन गिल गर्दन में दर्द का कारण नहीं खेल पाए.
सरफराज खान उनकी जगह टीम में शामिल हुए. इस दौरान भारतीय टीम 3 स्पिनरों के साथ उतरी. पहले दस ओवरों के भीतर ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान के विकेट गिर गए. सबसे पहले साउदी ने रोहित को बोल्ड किया. इसके बाद कोहली ने लेग गली में ग्लेन फिलिप्स को कैच थमा दिया. गिल की जगह खेल रहे सरफराज केवल तीन गेंद ही खेल पाए.
हेनरी की गेंद पर डेवोन कॉनवे ने एक्स्ट्रा कवर पर शानदार कैच लपका. इसके बाद जायसवाल और पंत ने 21 रन की साझेदारी की. जो भारतीय पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही. लेकिन ओरोर्क ने जायसवाल को आउट करके भारत को एक और झटका दिया. इसके बाद आए राहुल और रवींद्र जडेजा खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद पूरी टीम धराशायी हो गई और महज 46 रनों पर ही आलआउट हो गई.
ये थी भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयस्वाल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज.