न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी बुरी तरह फ्लॉप हो गई। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त प्रदर्शन दिखाने वाले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ धराशायी हो गई। महज़ 46 रनों के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन पहुँच गई। विराट कोहली समेत भारत के पाँच बल्लेबाज़ जीरो पर आउट हुए।
टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी
मैच का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया था। आज टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी। लेकिन कप्तान रोहित के इस पहले को न्यूजीलैंड ने ग़लत साबित कर दिखाया और शर्मनाक स्कोर पर पूरी टीम इंडिया को पैक कर दिया। रोहित शर्मा दो रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद शुरू हुआ विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं और बल्लेबाज़ आते और जाते रहे। विराट कोहली ज़ीरो पर आउट हो गए। इसके बाद आए सरफ़राज़ अहमद भी तीन गेंदें खेलकर चलते बने।
इसके बाद आए केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी शून्य पर आउट हुए। ऋषभ पंत को साथ नहीं मिला और अंत में वह भी स्लिप पर कैच थमा बैठे। यशस्वी जयसवाल ने 13 रैन बनाए और पंत ने 20 बनाए। सिराज ने एक चौका लगाकर चार रनों का इजाफ़ा किया और इस तरह पूरी टीम 46 रनों के स्कोर पर सिमट कर रह गई।
हेनरी और ओ रुरकी के सामने नहीं टिक पाए बल्लेबाज़
न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ मैट हेनरी और ओ रूरकी ने ही पूरी टीम इंडिया को समेट कर रख दिया। मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए और ओ रूरकी ने चार विकेट निकाले। जबकि टिम सउदी ने एक विकेट अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों के सामने भारतीय बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए। कोई भी बल्लेबाज़ गेंद को पढ़ पाने में नाकाम दिखा।