अग्निवीरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी का मौक़ा आया है। नौकरी का कम टाइम पीरियड के चलते अग्निवीरों को इसका मलाल रहता है। इस बीच उनके लिए एक ख़ुशी का मौक़ा हो सकता है। दरअसल, ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने टेक्निकल एंट्रीज में 15 प्रतिशत और प्रशासनिक व सुरक्षा भूमिकाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है.
ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारतीय सशस्त्र बलों की अग्निपथ योजना के तहत नए भर्ती हुए अग्निवीरों के लिए विशेष रूप से नौकरी आरक्षण की घोषणा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है. ब्रह्मोस एयरोस्पेस की यह पहल अग्निवीरों को काफी राहत देने वाली है.
ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ वह अपने अलग–अलग सेंटर्स में कम से कम 15 टेक्निकल और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन वैकेंसी के लिये अग्निवीरों की भर्ती करेगा. इसके अलावा आउटसोर्स किए गए वर्क सेंटर्स पर सिक्योरिटी और ऐडमिनिस्ट्रेटिव कामों के लिए कम से कम 50 प्रतिशत रिक्तियां अग्निवीरों द्वारा भरी जाएं.
ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने थर्ड पार्टी कांट्रैक्ट स्टाफ़िंग के माध्यम से कम से कम 15% रिक्तियों के लिए अग्निवीरों की भर्ती की योजना बनाई है. भर्ती की प्रक्रिया अग्निवीरों के अनुभव और योग्यता पर भी निर्भर करेगी.
इस पहल से अग्निवीरों के लिए खुलेंगे और भी रास्तेः
ब्रह्मोस एयरोस्पेस की यह एक मॉडल साबित होगी. कैसे एक प्राइवेट सेक्टर सैन्य कर्मियों के कल्याण और नागरिक भूमिकाओं में एकीकरण में सक्रिय रूप से योगदान दे सकता है, यह सुनिश्चित करते हुए कि उनके स्किल और एक्सपीरियंस को कार्यबल में मान्यता दी जाए. ब्रह्मोस एयरोस्पेस की पहल से अग्निवीरों के लिए आगे का रास्ता आसान होने की उम्मीद है. इससे उन्हें स्किल का लाभ मिलेगा और नया रास्ता भी खुलेगा.