कई बार ATM से पैसे निकालते समय कटे-फटे नोट निकल आते हैं. जिसके बाद लोग फटे नोट को लेकर परेशान होने लगते हैं. इसके बाद यदि आप वह फटा किसी दुकानदार को देते हो तो वह लेने से मना कर देता है. यदि आपके साथ भी ऐसी घटना होती है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक अगर ATM से कटे-फटे नोट निकलते हैं तो घबराना नहीं चाहिए. इसे आप आसानी से बदल सकते हैं.

RBI के नियमों के अनुसार ATM से कटे-फटे लोट निकलते है तो इनके बदलने के लिए बैंक मना नहीं सक सकते हैं. इसकी कोई लंबी प्रक्रिया नहीं हैं. बैंक में जा कर आप मिनटों में नोट बदल सकते हैं. इसके लिए आप ATM से निकले फटे नोट लेकर जाइए और जिस बैंक से ATM लिंक्ड है बैंक में आपको एक एप्लिकेशन लिखनी पड़ेगी जिसमें आपको पैसे निकालने की डेट,समय और जिस ATM से पैसे निकाले है उसका नाम लिखना होगा.

SBI का नियम :

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कटे-फटे नोट को लेकर कहना हैं कि बैंक में नोट की क्वालिटी की जांच अत्याधुनिक नोट सेटिंग मशीनों द्वारा होती हैं इस जांच के बाद कटे-फटे या खराब नोट मिलने की संभावना न के बराबर होती हैं इसके बाद भी यदि अगर ग्राहक को ATM से कटे-फटे नोट निकलते हैं तो वह बैंक के किसी भी शाखा में जाकर अपने नोट बदल सकता हैं.

कहां बदल सकते हैं नोट :

सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, बैंकों की करेंसी चेस्ट शाखा या भारतीय रिजर्व बैंक के किसी भी ऑफिस में बदल सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं हैं.