प्रियंका गांधी

केरल की 2 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज प्रत्याशियों के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी. पार्टी ने वायनाड से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा दो और उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. इसकी आधिकारिक जानकारी कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से दी गई है.

एक्स पर कांग्रेस ने लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी और दो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का भी एलान किया है. पार्टी ने पलक्कड़ से राहुल मामोकोताहिल और चेलक्कारा से राम्या हरिदास को चुनावी मैदान में उतारा है.

बता दें कि जून महीने में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली से चुनाव लड़ा था. उन्होंने दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने का एलान करने के बाद इस्तीफा दे दिया.

उसी समय राहुल गांधी की तरफ से एलान किया गया था कि वायनाड से प्रियंका गांधी उपचुनाव लड़ेंगी. राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए थे, साल 2019 में उन्होंने 4.31 लाख वोटों से और साल 2024 में उन्होंने 3.6 लाख से अधिक वोटों से बंपर जीत दर्ज की थी.

बता दें कि चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों और वायनाड व नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के एलान कर दिया. बता दें कि प्रियंका गांधी के प्रत्याशी बनने के बाद कांग्रेस पार्टी में उत्साह का माहौल है. ये पहला मौका होगा जब प्रियंका गांधी जनता द्वारा चुनकर लोकसभा पहुंचेगी.