अगस्त माह में GOOGLE ने अपना Pixel 9 सीरीज को लांच किया था. इस सीरीज में Google तीन मोबाइल लांच किए थे जिसमे एक Pixel 9 दूसरा Pixel 9 Pro और तीसरा फोन Pixel 9 Pro XL लांच किया हैं. इन फोनो में से Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL को मार्केट में उतार दिया गया था जो की काफी तेजी से बिकना भी चालू हो गए थे लेकिन Pixel 9 Pro को लगभग एक सप्ताह बाद बाद मार्केट में पेश किया गया था.

17 अक्टूबर से इस फोन को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Flipkart से आप ले सकते हैं. इस मोबाइल में आपको 6GB की RAM के साथ 265 GB का स्टोरेज मिलने वाला है इस मोबाइल के प्राइस की बात करें तो यह आपको 1,09,999 रुपये का मिलने वाला है हाल की यह आपको अलग-अलग स्टोर पर अलग-अलग ऑफर के साथ मिल सकता है इस मोबाइल में Rose Quartz, Hazel, Porcelain और Obsidian कलर्स में मिलने वाले हैं.

डिस्प्ले, फीचर्स और स्पेशिफिकेशंसः

Pixel 9 Pro में डिस्पले की बात करे तो इसमें Super Actua (LTPO) OLED डिस्प्ले 495 ppi की पिक्सल डेंसिटी, 3,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ है. देखने को मिलने वाली हैं. इसी फोन के दूसरे वेरियंट Pixel 9 Pro Xz में डिस्पले की बात करें तो इसमे 6.8 इंच (1,344 x 2,992 पिक्सल) SuperActua (LTPO) OLED डिस्प्ले 486 ppi की पिक्सल डेंसिटी, 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलेगा. इस तीनो स्मार्टफोनो में Tensor G4 और Titan M2 प्रोसेसर दिया गया है.

चार्जिंग की है समस्याः 

इस स्मार्टफोन को लेने के बाद इसके कुछ यूजर्स ने इसकी समस्या भी बताई है जिसमे वायरलेस चार्जिंग की समस्या सबसे बडी समस्या है यह Pixel 9 Pro XL में ज्यादा देखने को मिल रही हैं. कुछ यूजर्स ने यह भी बताया की इस सीरीज के फोन को अगर किसी दूसरे चार्जर से चार्ज करते है तो कुछ ही देर में चार्ज करना बंद कर देता हैं. इसी के साथ ही Pixel 9 में वायरलेस चार्जिंग से फोन चार्ज करने पर वह भी कुछ समय बाद चार्ज होना बंद हो जाता है. इन सारी समस्यो को बताने वाले यूजर्स ज्यादातर Pixel 9 Pro XL को यूज कर रहे है.