महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. एकनाथ शिंदे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर जानकारी देते हुए बता कि महाराष्ट्र कैबिनेट ने जनता से जुड़े कई फैसले लिए हैं. दरअसल, सोमवार (14 अक्टूबर) को राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई माना जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा से पहले ये शिंदे कैबिनेट की आखिरी बैठक है.

मीटिंग में हल्के वाहन चालकों के हक में अहम फैसला लिया गया. सोमवार रात 12 बजे के बाद वाशी, ऐरोली, मुलुंड, दहिसर और आनंदनगर टोल पर हल्की गाड़ियों से टैक्स नहीं लिया जाएगा.

हल्के वाहनों की श्रेणी में आती हैं ये गाड़ियां :

हल्के वाहनों में कार, टैक्सी, जीप, वैन, छोटे ट्रक, डिलीवरी वैन आदि आते हैं. यानी आज रात 12 बजे के बाद मुंबई आने वाली कारों और टैक्सियों को टोल टैक्स से राहत मिल सकेगी.

की जा रही थी टोल टैक्स माफ करने की मांग :

इस टोल टैक्स को माफ करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. पहले ये मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तरफ से की गई थी. वहीं पिछले दिनों मुंबई आने वाली गाड़ियों के लिए टोल टैक्स माफ करने की मांग पूर्व मंत्री और शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने भी की थी.

वाहन चालकों के बचेंगे इतने रुपये :

वहीं इसको लेकर महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में मंत्री दादाजी भुसे ने कहा, “मुंबई में प्रवेश के समय दहिसर टोल, आनंद नगर टोल, वैशाली, ऐरोली और मुलुंड समेत 5 टोल प्लाजा थे. इन टोल पर 45 रुपये और 75 रुपये वसूले जाते थे, ये 2026 तक लागू था. करीब 3.5 लाख वाहन आते-जाते थे.

इनमें करीब 70 हजार भारी वाहन और 2.80 लाख हल्के वाहन थे. आज सरकार ने रात 12 बजे के बाद हल्के वाहनों को टोल से छूट देने का फैसला किया है. इससे लोगों का जो समय कतारों में लगकर बर्बाद होता था, वो बचेगा. सरकार कई महीनों से इस पर चर्चा कर रही थी .