सरकारी पदों पर भर्तियां: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में सरकारी पदों पर भारी संख्या में नौकरियां निकली हैं। परिवार कल्याण महानिदेशालय के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता(महिला) के 5272 पदों की भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी की है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 के आधार पर इस परीक्षा के लिए आवेदन लिए जाएंगे। स्वास्थ्य कार्यकर्ता(महिला) सामान्य चयन के 4892 पद और विशेष चयन के 380 पद कुल 5272  पदों का विज्ञापन जारी किया गया है।

आवेदन की तारीख़

स्वास्थ्य कार्यकर्ता और विशेष पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख़ 27 नवंबर तक है। यानि अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए क़रीब एक महीने का समय मिलने वाला हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन

इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हो पाएंगे जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा(पीईटी-2023) में शामिल हुए हैं। जिनको आयोग द्वारा वैध स्कोर कार्ड प्रदान किया गया है। जिसकी वजह है कि इस परीक्षा में शॉर्ट लिस्टिंग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने शून्य या निगेटिव अंक प्राप्त किए होंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट नहीं किया जाएगा।

आरक्षित पद

विज्ञापन के मुताबिक़ परिवार कल्याण महानिदेशक उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला सामान चयन लेवल 3 के कुल 4892 पदों में से 2399 पद ओपन कैटेगरी के लिए आरक्षित किए गए हैं। जबकि 435 पद अनुसूचित जाति के लिए। 10 पद अनुसूचित जनजाति के लिए, 159 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए और 489 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। इसी तरह स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला विशेष चयन के 380 पदों में से अनुसूचित जाति के लिए पद आरक्षित किए गए हैं।