निसान इंडिया मोटर्स अपनी बेहद लोकप्रिय कार मैग्नाइट का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. मैग्नाइट कार निसान कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, इसकी सबसे बड़ी वजह इस गाड़ी भारी भरकम लुक, इसकी बजट वाली कीमत और इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस है.
कंपनी ने इस कार के बेसिक लुक में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किया है लेकिन कुछ ऐसे चेंजमेंट जरूर किए हैं जिससे ये कार पहले से अलग दिखाई दे. गाड़ी में फ्रंट की तरफ बड़ी ग्रिल लगाई गई है जिसे हेडलैम्प के साथ कनेक्ट किया गया है. इसमें लगी नई स्किड प्लेट इस कार को मस्कुलर लुक दे रही है.
इसके इंटीरियर को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है. पहले ये कार ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ आ रही थी जिसे अब डुअल टोन ब्लैक प्लस कॉपर थीम के साथ लाया गया है. गाड़ी में अपडेटेड इंस्टूमेंट क्लस्टर के साथ डोर पैड्स को भी कॉपर थीम में लाया गया है.
निसान मोटर्स की इस नई मैग्लाइनट फेसलिफ्ट मॉडल में ऑटो हेडलैम्पस, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और एयर प्यूरीफारयर जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है. इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर को बरकरार रखा गया है.
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में रिमोट के साथ एक नई Key Fob भी दी गई है जिसकी मदद से आप 60 मीटर की दूरी पर रहकर भी अपनी कार को स्टार्ट कर सकते हैं. इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा गर्म मौसम में मिलेगा जब आपके आने से पहले ही आप अपनी गाड़ी को स्टार्ट करके एसी चलाकर उसे ठंडी कर सकते हैं.
सबसे बड़ी बात ये है कि इस कार की कीमत में भी बहुत अधिक बदलाव नहीं किया गया है हालांकि अभी भी इसमें सनरूफ जैसे फीचर की कमी महसूस होती है.