SUV : भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा की SUV जबरदस्त पॉपुलर है अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई महिंद्रा SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल भारतीय कार निर्माता कंपनी अपनी पॉपुलर SUV XUV 700 पर अक्तूबर महीने में भारी डिस्काउंट दे रही हैं. के AX7 मॉडल की कीमतों को घटाया है.

इससे पहले कंपनी ने SUV ने के 200,000 यूनिट्स प्रोडक्शन का कीर्तिमान हासिल किया था. इसके अलवा इसमें दो नए कलर डीप फॉरेस्ट और बर्न्ट सिएना की भी घोषणा की थी. बता दें कि XUV700 के 16 वेरिएंट उपलब्ध हैं.

Mahindra XUV700 AX7 में दमदार इंजन :

बता दें कि Mahindra XUV700 AX7 में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन या 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन आता है, दोनों 6-स्पीड मैनुअल या ऑटो ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस हैं. डीजल इंजन ऑटोमैटिक के साथ ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन भी देता है.

कई शानदार फीचर्स से लैस :

महिंद्रा XUV700 का AX7 ट्रिम्स कई शानदार फीचर्स के साथ आती है,जिसमें डुअल 26.03 सेमी HD इंफोटेनमेंट और डिजिटल क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कम्पैटिबिलिटी और ड्राइवर की नींद आने की जांच शामिल है. इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो बूस्टर के साथ एलईडी हेडलैंप और शानदार लेदरेट इंटीरियर भी मिलता है.

लक्ज़री पैक में और कई सारे फिचर्स :

इसके अलावा AX7 लक्ज़री पैक में और कई सारे फिचर्स जुड़ जाते हैं, जिसमें 12-स्पीकर Sony D ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री सराउंड व्यू, वेंटिलेटेड सीटें, नी एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग सहित कई अन्य सुविधाएं शामिल है.

इसके अलावा स्टॉप एंड गो (एटी), टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग, वैनिटी मिरर इल्यूमिनेशन, इलेक्ट्रिक स्मार्ट डोर हैंडल, वायरलेस चार्जिंग, रियर एलईडी अनुक्रमिक टर्न इंडिकेटर्स और ओआरवीएम के लिए मेमोरी फ़ंक्शन के साथ एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल मिलता है.

  पर 1.80 लाख की छूट :

ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार ग्राहकों को मॉडल ईयर 2023 महिंद्रा XUV 700 के कुछ बचे हुए यूनिट्स पर 1.80 लाख रुपये तक की छूट मिल रही हैं. जबकि MY 2024 XUV 700 पर 40,000 रुपये की छूट मिल रही है. डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते है