Realme GT 6T को इस वक्त फेस्टिवल सीजन में कम कीमत में खरीदने का मौका है. गौरतलब है कि फोन को कंपनी ने मई 2024 में लांच किया था. अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में फोन को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है. इस फोन को सेल में 26 हजार से भी कम कीमत में लिस्ट किया गया है. इसके साथ कई और ऑफर्स भी हैं. जिससे आप इसे वाजिब दामों में खरीद सकते हैं.
REALME GT 6T की कीमत सेल के दौरान काफी कम हो गई है. AMAZON GREAT INDIAN FESTIVAL सेल के दौरान फोन को भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है. 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट अब सेल में 29,999 रुपये में लिस्ट कर दिया गया है हालांकि इसे ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
बेस वेरिएंट की खरीद पर कंपनी 4250 रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रही है. वहीं टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो 5500 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिल रहा है. डिस्काउंट ऑफर लगने के बाद बेस वेरिएंट की कीमत 25,750 रुपये रह जाती है. वहीं, AMAZON ICICI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद पर 5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी है.
REALME GT 5G:
REALME GT में 6.78 इंच का फुल एचडी LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 1HZ से 120HZ के बीच है. वहीं पीक ब्राइटनेस की बात की जाए तो 1,000 निट्स की है. रियलमी ने दावा किया है कि फोन 6 हजार निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है. प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें 4NM SNAPDRAGON7+GEN3 प्रोसेसर है. 12 GB तक LPDDR5X RAM और 512 GB इंटरनल स्टोरेज फोन में दिया गया है.
कैमराः
इस फोन के कैमरा की तो बात ही अलग है 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जोकि SONY LYT-600 सेंसर है, ये ऑप्टिकल स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रावाइल़्ड एंगल लेंस इसमें दिया गया है. सेल्फी के लिए 32MP का सोनी IMX615 सेंसर REALME GT6T मिलता है. इसके केनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो REALME GT 6T में 5G,4GLTE, WIFI 6, BLUETOOTH 5.4 GPS और USB TYPE-C पोर्ट की सुविधा है. इसमें 5500 MAH की बैटरी दी गई है.