IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले गए तीसरे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेल कर 111 रन ठोक दिए. भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाज़ों ने 22 छक्कों और 25 चौको की मदद से 20ओवर में 297 रनों का विशाल स्कोर बना दिया. ये किसी भी टेस्ट प्लेइंग नेशन का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकार्ड अफगानिस्तान के नाम था जो आयरलैंड के खिलाफ 2019 में 3 विकेट पर 278 रन बनाए थे. भारत की पारी में सूर्यकुमार यादव ने भी खूब रनों की बरसात की.

टी20 इंटरनेशनल में हाईएस्ट टीम टोटल

  1. 314/3 – नेपाल बनाम मंगोलिया, हांग्जो, 2023 (टेस्ट प्लेइंग नेशन नहीं है)
  2. 297/6 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
  3. 278/3 – अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
  4. 278/4 – चेक गणराज्य बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
  5. 268/4 – मलेशिया बनाम थाईलैंड, हांग्जो, 2023
  6. 267/3 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तारोबा, 2023

भारत को इस ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचाने में संजू सैमसन ने 111 रनों का योगदान दिया, जिन्होंने महज 40 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 75 रन की तूफानी पारी खेली.

जिसके दौरान उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. इन दोनों के आउट होने के बाद भी टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप में स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया. रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने मिलकर 8 छक्के लगाए. पराग ने 14 गेंद में 34 रन, वहीं पांड्या ने 18 गेंद में 47 रन की तूफानी पारी खेली. बांग्लादेश के सभी गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा इकॉनमी के रेट से रन लुटाए.

टी20 इंटरनेशनल की पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री

  • 47 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
  • 43 – चेक गणराज्य बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
  • 42 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
  • 42 – भारत बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
  • 41 – श्रीलंका बनाम केन्या, जोहान्सबर्ग, 2007
  • 41 – अफ़गानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019.

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए)

  • 190* – रोहित शर्मा और रिंकू सिंह बनाम AFG, बेंगलुरु, 2024
  • 176 – संजू सैमसन और दीपक हुड्डा बनाम आयरलैंड, मालाहाडे, 2022
  • 173 – संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
  • 165 – रोहित शर्मा और केएल राहुल बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
  • 165 – यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम वेस्टइंडीज, लॉडरहिल, 2023.