Vande Bharat : देशभर में विभिन्न रुटों पर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा हैं. कम समय में यात्री को मंजिल तक वाली वंदे भारत की काफी ज्यादा डिमांड हैं. ऐसे भारतीय रेलवे ने दीवाली और छठ जैसे त्योहारों के मौको पर यात्रियों को वंदे भारत की खुशखबरी दी हैं. देश की राजधानी दिल्ली से पटना के बीच विभिन्न तारीखों पर वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
पटना और इसके आस-पास के जिलों के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे ने यहां पर रहने वाले लोगों के लिए छठ में स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का एलान किया है.इससे वे लोग खुश हो जायेंगे जिन्हें ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है और वे छठ में घर आना चाहते हैं. उनके लिए यह ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं है. दरअसल, सभी ट्रेनों में सीट फुल होने की सूचना के बाद भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया गया है.
दिल्ली से पटना कितने घंटे का होगा सफरः
वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिल्ली से पटना तक का सफर 11 घंटे 35 मिनट में पूरा करेगी. इस ट्रेन में सिर्फ बैठने की व्यवस्था होगी. रेलवे ने पटना से दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. दीपावली और छठ में पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना के बीच सभी ट्रेनों में सीट फुल है. ऐसे में रेलवे की ओर से पहली बार दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है.
कब से चलेगी वंदे भारत ट्रेनः
यह ट्रेन 30 अक्टूबर और एक, तीन और छह नवंबर को दिल्ली से और 31 अक्टूबर के बाद 02,04 और 07 नवंबर को पटना से दिल्ली के लिए खुलेगी. इस बीच में ये आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज और कानपुर में ठहरेगी.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ये ट्रेन नई दिल्ली से सुबह करीब आठ बजकर 25 मिनट पर खुलेगी. कानपुर, प्रयागराज और डीडीयू, बक्सर और आरा ठहरते हुए आरा में शाम को सात बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी. शाम आठ बजे पटना पहुंच जाएगी. यह ट्रेन पटना से अगले दिन सुबह साढ़े सात में खुलेगी और दिल्ली शाम सात बजे पहुंच जाएगी.