Railway: अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं. तो आपके लिए बेहतर मौका हो सकता है जिसमें आप रेलवे के साथ मिल कर अपना व्यापार कर सकते है. यह एक ऐसा बिजनेस है जहां नौकरी की तरह ही आपको हर महीने मोटी कमाई करने का मौका मिलेगा.
भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन रेलवे की एक सर्विस है जिसके जरिए टिकट बुकिंग से लेकर कई सारी सुविधाएं मुहैया कराती है जिसकी मदद से आप हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं.इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है आपको सिर्फ टिकट एजेंट बनना होगा.
मिलता है मोटा कमीशन
किसी भी यात्री के लिए नॉन एसी कोच का टिकट बुक करने पर आपको 20 रुपये प्रति टिकट और एसी पर 40 रुपये प्रति टिकट का कमीशन मिलता हैं. इसके साथ ही टिकट कीमत का एक प्रति शत भी एजेंट को मिलता हैं.
IRCTC का एजेंट बनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें टिकट बुक करने की कोई लिमिट नहीं हैं. इसके अलावा 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने का विकल्प भी मिलता हैं. इसके साथ ही आप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं.
देनी होगी फीस
अगर आप एक साल के लिए एजेंट बनना चाहते हैं. तो आपको IRCTC को 3,999 रुपये की फीस देनी होगी वही 2 वर्ष के लिए यह फीस 6,999 रुपये है. एक एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी. जबकि एक महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 8 रुपये और 300 से अधिक बुक करने पर 5 रुपये पांच की फीस देनी होती हैं.