हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली हार को लेकर कांग्रेस में बैठकों और विश्लेषणों का दौर चालू है. जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आने वाली कांग्रेस अचानक मिली हार को पचा नहीं पा रही है यही वजह है कि कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग तक में शिकायत की है.

हरियाणा चुनाव के नतीजे को लेकर गुरूवार को कांग्रेस ने हाई लेवल बैठक बुलाई, इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. चुनाव नतीजे के बाद आज उन्होंने पहली बार इस मसले पर खुलकर बात की और हार की वजह अपनी ही पार्टी के नेताओं को करार दे दिया. इस दौरान राहुल काफी नाराज भी दिखाई दिए.

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस नेताओं का हित ऊपर था जबकि पार्टी का हित नीचे चला गया. बिना किसी का नाम लिए राहुल गांधी ने इशारों ही इशारों में बता दिया कि प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की वजह से हरियाणा में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस आलाकमान ने आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के नेताओं संग बैठक की. बैठक में चुनाव के दौरान हुई अनियमितता, पार्टी के अंदर आपसी गुटबाजी और मतभेदों को लेकर गहन चर्चा हुई. इस बैठक के बाद अब कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो सकता है. हरियाणा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और अशोक गहलोत ने चर्चा की.

इसके साथ ही एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने का फैसला लिया गया जो प्रदेश के तमाम नेताओं और प्रत्याशियों से मिलेगी. जल्द ही कमेटी का एलान किया जाएगा.

बता दें कि हरियाणा विधनसभा चुनाव में कांग्रेस जीत को लेकर बेहद आश्वस्त थी. एक्जिट पोल के नतीजे आने के बाद ये मानकर चला जा रहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है लेकिन जब नतीजे तो सभी हैरान रह गए. चुनाव नतीजों में भाजपा ने बंपर जीत दर्ज की और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.