शेयर बाजार में चल रही उथल-पुथल के बीच गरूढ़ कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनी ने अपने आईपीओ को लॉन्च कर दिया है. 8 अक्टूबर से खुले इस आईपीओ में आप 10 अक्टूबर तक पैसे लगा सकेंगे. आईपीओ खुलने के पहले ही इसे पूरा सब्सक्राइब कर लिया गया है.
गरूड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए बाजार से 264.10 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. 10 अक्टूबर को बंद होने वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 92-95 रूपये प्रति शेयर रखा गया है. इसके प्रीमियम की बात की जाए तो 5 अक्टूबर को ये 18 रूपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था जोकि अब गिरकर 5 रूपये के प्रीमियम तक आ गया.
इस हिसाब से इसके शेयर की लिस्टिंग 100 रूपये के आसपास हो सकती है. आईपीओ द्वारा जुटाई गई रकम से कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरी करेगी. 264.10 करोड़ के इस आईपीओ की एक लॉट में 157 शेयर होंगे. इसका प्राइस बैंड 92-95 रखा गया है.
इस कंपनी के आईपीओ में शेयरों का एलॉटमेंट 10 अक्टूबर के बाद और इसकी लिस्टिंग 15 अक्टूबर को संभावित है. गरूड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल, रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स के लिए एंड टू एंड सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोवाइड करती है.
इसके अलावा ये इंफ्रास्ट्रक्चर और हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स के लिए एडिशनल सर्विसेज भी प्रदान करती है. ये आईपीओ मेनबोर्ड होगा. बता दें कि बीते एक सप्ताह से अधिक समय से भारतीय शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिल रही है.
बीते मंगलवार से शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला इस सोमवार तक जारा रहा. मंगलवार को बाजार में हरियाली दिखाई दी लेकिन बुधवार को फिर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. इसी बीच लगातार ग्रे मार्केट में इस आईपीओ के प्रीमियम में गिरावट देखने को मिली. अब देखना ये है कि लिस्टिंग के समय ये अपने निवेशकों को कितना रिटर्न देगा.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)