देश के सबसे बड़े IPO हुंडई मोटर्स इंडिया की पूरी जानकारी सामने आ चुकी है. सेबी की मंजूरी के बाद हुंइर्ड मोटर्स ने IPO इश्यू की लॉन्च डेट का एलान कर दिया है. इस IPO के जरिए हुंडई मोटर्स का प्लान है कि वो भारतीय शेयर बाजार से 27870.16 करोड़ रूपये जुटाए.

इस IPO के आने के साथ एलआईसी इंडिया के अब तक के सबसे बड़े IPO का रिकॉर्ड टूटने वाला है. हुंडई मोटर्स इंडिया का IPO 15 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 17 अक्टूबर तक इसमें निवेशक पैसे लगा सकेंगे. अलॉटमेंट प्रोसेस के लिए 18 तो रिफंड के लिए 21 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. इसकी लिस्टिंग 22 अक्टूबर को हो सकती है.

हुंडई मोटर्स इंडिया का IPO प्राइस बैंड 1865 से 1960 रूपये तय किया गया है, इसका लॉट साइज 7 शेयरों का होगा. अपर प्राइसबैंड के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो एक लॉट के लिए 13720 रूपये का निवेश करना होगा. ये IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा.

IPO का आकार 27879.16 करोड़ रूपये होगा, इस इश्यू के जरिए कंपनी 10 रूपये फेस वैल्यू 142,194,700 शेयर बिक्री के लिए पेश करेगी. इससे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम ने 21000 करोड़ का IPO पेश किया था. हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने जून के महीने में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड को इसके लिए आवेदन किया था जिसे 24 सितंबर को सेबी ने मंजूरी दे दी है.

सभी शेयर हुंडई मोटर्स कंपनी द्वारा बेचे जाएंगे इनमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. निवेशकों के लिए इस IPO को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बीते 20 सालों से कोई भी वाहन निर्माता कंपनी IPO नहीं लाई है. इससे पहले मारूती सुजुकी ने साल 2003 में IPO पेश किया था.

बता दें कि हुंडई मोटर्स ने साल 1996 में भारत में काम करना शुरू किया था. मौजूदा समय में कंपनी कारों के 13 मॉडल बाजार में बेच रही है. भारतीय कार बाजार में इस कंपनी की मजबूत पकड़ मानी जाती है. इस कंपनी की कारों को लोग खूब पसंद करते हैं.

(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)