Maiya Samman Yojana: सरकार महिलाओं के लिए आए दिन नई-नई योजनाओं का आगाज करने के साथ ही पुरानी योजनाओं को विस्तार करने के लिए कदम उठाती रहती हैं. ऐसे में झारखंड के मुख्यमंत्री ने झारखंड राज्य की महिलाओं के लिए मैया सम्मान योजना का शुभारंभ किया था.
इस योजना के तहत जिन महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था उनको जानकारी के लिए बता दें. कि मैया सम्मान योजना की लाभार्थी महिलाओं का नाम अब सूची में जोड़ा जा चुका है
झारखंड में महिलाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य सरकार ने यह बहुत बड़ा कदम उठाया है. योजना के द्वारा पात्र और लाभार्थी महिलाओं को हर माह 1000 रूपए दिए जाते हैं. लेकिन केवल ऐसी महिलाओं को ही फायदा मिलता है. जिनका नाम मैया सम्मान योजना सूची में जुड़ा हुआ होता है.
झारखंड सरकार महिलाओं के लिए चला रही योजना
आपको बता दें कि योजना के तहत सरकार इस योजना के लिए पात्र महिलाओं को 12 हजार रुपये की सहायता प्रदान करेगी और यह धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में जाएगी. इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को समृद्ध बनाना है.
इस योजना का पैसा हर महीने की 15 तारीख को सरकार महिलाओं के खाते में डालेगी. इस योजना के लिए 21 से 50 वर्ष की आयु की महिलाएं पात्र होंगी. झारखंड सरकार का महिला एवं बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग इस योजना का प्रबंध करता है. योजना के लिए 37 लाख से ज्यादा महिलाएं पहले से ही आवेदन कर चुकी हैं.
मैया सम्मान योजना के लिए पात्रताः
मैया सम्मान योजना लिस्ट में पात्रता शर्तों को पूरे करने वाली महिलाओं को जोड़ा गया है और इसके लिए आवश्यक पात्रता इस तरह से है.
- महिला आवेदक गरीब परिवार से संबंध रखने वाली महिला होनी चाहिए.
- आवेदनकर्ता महिला की उम्र 21 वर्ष से लेकर 50 साल के बीच में होनी जरूरी है.
- महिला अभ्यर्थी का बैंक खाता आधार नंबर से और मोबाइल नंबर से जुड़ा होना जरूरी है.
- आवेदिका की हर साल की इनकम 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
मैया सम्मान योजना लिस्ट चेक कहां करेंः
मैया सम्मान योजना लिस्ट चेक करने के लिए सभी लाभार्थी महिलाओं को ऑफलाइन माध्यम की सहायता लेनी होगी. बताते चलें कि फिलहाल अभी बेनेफिशरी सूची को चेक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा मौजूद नहीं है. ऐसे में सभी पात्रता रखने वाली महिलाओं को अपने आवेदन देने वाले स्थान पर जाना होगा.
यहां जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए महिलाएं अपनी ग्राम पंचायत या फिर आंगनवाड़ी केंद्र से संपर्क करके मैया सम्मान योजना लिस्ट को जांच सकती हैं. बताते चलें कि आपका नाम अगर सूची में है तो फिर आपको मैया सम्मान योजना के तहत धनराशि अवश्य मिलेगी.
मैया सम्मान योजना की नई लिस्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र या ग्राम पंचायत में चले जाना है.
- इसके बोद आपको संबंधित अधिकारी के पास जाकर इस योजना की आधिकारिक लिस्ट को प्राप्त कर लेना है.
- जब आपको लिस्ट मिल जाएगी तो फिर आप इसमें अपना नाम देख सकती हैं.
- यदि नाम आपका सूची में होगा तो फिर आपको योजना का लाभ जरूर मिलेगा.
- लेकिन अगर आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में नहीं है तो आप इसके बारे में वहां पर पूछ सकते हैं.