महाकुंभ: अगले वर्ष जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। जिसके लिए तैयारियाँ जारी हैं। प्रशासन सुरक्षा के इंतज़ामों के लिए अपनी कमर कस रहा है। महाकुंभ के दौरान कोई चूक ना हो पाए इसके लिए अलग-अलग योजनाएँ बनाई जा रही है। महाकुंभ के दौरान होने वाली पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर अब एक ख़ास आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत सिर्फ़ अच्छे चरित्र वाले पुलिसकर्मियों की ही तैनाती की जाएगी। ऐसे पुलिसकर्मियों की विभाग को अलग से लिस्ट तैयार करनी होगी।

सिर्फ़ उन पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी जो मांस मदिरा का सेवन नहीं करते हैं। डीजीपी हेडक्वार्टर से इस संबंध में सभी कमिश्नरेट और रेंज को निर्देश दिया गया है कि भेजे जाने वाले पुलिस बल को लेकर विशेष ध्यान बरता जाए।

एडीजी स्थापना संजय सिंघल ने आदेश में कहा कि महाकुंभ में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों की सत्यानिष्ठा, चरित्र, छवि और चाल चलन अच्छा होना चाहिए। साथ ही उनकी आयु को लेकर भी ख़ास निर्देश दिए गए हैं।

उम्र को लेकर भी निर्देश

डीजीपी मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक़ कुंभ में जिन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर भेजा जाएगा। उन्हें लेकर ख़ास ध्यान देने की ज़रूरत है। जिसके तहत महाकुंभ में आरक्षियों की उम्र सामान्यतः 40 वर्ष तक होनी चाहिए. मुख्य आरक्षी की उम्र 50 से अधिक और उपनिरीक्षक की उम्र 55 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।

कुंभ में शाकाहारी, ऊर्जावान, धूम्रपान और शराब नहीं पीने वाले साथ ही मृदुभाषी पुलिसकर्मियों को ही तैनाती में प्राथमिकता दी जाए। जिसका उद्देश्य कुंभ मेले की सांस्कृतिक परंपरा और धार्मिक मान्यताओं का पालन हो सके। पहले चरण में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए 10 अक्टूबर से दूसरे चरण के लिए 10 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 10 दिसंबर को ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट भेजने के लिए कहा गया है।