बीएसएनएल के सस्ते रिचार्ज प्लान ही लोगों को सिम लेने पर मजबूर कर रहे हैं। जहां बाक़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स को पूरी तरह बंद कर दिया है और बाकी प्लान की क़ीमतों में इजाफा किया है तो वहीं बीएसएनएल में अब भी सस्ते रिचार्ज प्लान मिल रहे हैं। यही वजह है कि जब जिओ और एयरटेल ने रिचार्ज प्लान की क़ीमतों में भारी इजाफ़ा किया तो इनके कई यूज़र्स ने बीएसएनएल का रुख़ अपनाया।
कम खर्च में ऐक्टिव रखें बीएसएनएल सिम
बीएसएनएल का एक ख़ास प्लान है जिसके ज़रिए आप बेहद कम रुपये में अपने सिम को एक महीने से ज़्यादा ऐक्टिव कर सकते हैं। जबकि जिओ और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनी के सिम को ऐक्टिव रखने के लिए ज़रूरी प्लान्स काफ़ी महँगे पड़ते हैं। वहीं बीएसएनएल में सिम ऐक्टिव रखने के प्लान में रोज़ाना 3 रुपये से भी कम खर्च आता है।
107 रुपये का रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल की सिम को एक्टिवेट रखने के लिए 107 रुपये का प्रीपेड प्लान आपके लिये सबसे अच्छा साबित हो सकता है। कंपनी का यह सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान भी है। इसमें 35 दिन की वैलिडिटी के लिये 200 मिनट फ्री वॉइस कॉल और कुल 3 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है।
वोडाफ़ोन आईडिया का भी एक सस्ता प्लान
सिम को ऐक्टिव रखने के लिए दूसरे सस्ते प्लान की बात करें तो वह वोडाफ़ोन आईडिया का है। वोडाफ़ोन आईडिया का यह प्लान 179 रुपये का है. जिसमें 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट दिए जाते हैं। प्लान की क़ीमत 179 रुपये है। इसके बाद जिओ का 189 रुपये का सबसे सस्ता प्लान है। जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। एयरटेल का प्लान 199 रुपये का है। इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की है.