Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन के आते ही ग्राहकों केबीच ग्रैंड विटारा SUV का नया डोमिनिय़न लिमिटेड एडिशन लांच कर दिया है. डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट में उपलब्ध इस आकर्षक और स्पेशल एडिशन की कीमत तीनों वेरिएंट्स के स्टैंडर्ड मॉडल से क्रमशः 48,599 रुपये, 49,999 रुपये और 52,699 रुपये ज्यादा है.

ग्रैंड विटारा के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट्स पर डोमिनियन वेरिएंट पेश किया गया है. इसके शानदार लुक में कुछ खास अपग्रेड किए गए हैं जो इस गाड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

फीचर्स और स्पेशिफिकेशनः

मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा के डोमिनियन लिमिटेड एडिशन को फ्रंट बंपर एक्सटेंडर, रियर स्किड प्लेट, प्रीमियंम बॉडी कवर, प्रीमियम कार केयर किट, डोरवाइजर, फ्रंट स्किड गार्निश, ओारवीएम गार्निश, हेडलैंप गार्निश, बॉडी साइड मोल्डिंग, टेललैंप गार्निश, बैक डोर गार्निश, ऑल वेदर 3डी मैट, इंटीरियर स्टाइलिंग किट-ल्यूक्स डाउन वुड, नैक्सा कुशन, प्लास्टिक स्कफ पर डोर सिल गार्ड, ट्रंक सिल लोडिंग प्रोटेक्शन, 3 डीबूट मैट, साइड स्टेप और सीट कवर्स इसके लिए नए स्टाइलिंग किट में दिए गए हैं.

कीमत कितनी हैः

ग्रैंड विटारा डोमिनियन लिमिटेड एडिशन में 103HP टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिय़ा गया है. इसके सीएनजी वर्जन की बात की जाए तो इस इंजन की पावर 88HP ही रह जाती है. ग्रैंड विटारा पेट्रोल के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं, इसमें मैनुअल वैरिएंट ऑल व्हील ड्राइव के साथ आता है.

jn भारतीय बाजार में ग्रैंड विटारा की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत 10.99 लाख रुपये है, वहीं सीएनजी वेरिएंट की कीमत 13.15 लाख रुपये से शुरु होती है. टॉप मॉडल एडब्लयूडी वेरिएंट की कीमत 17.01 लाख रुपये है. इसके अलावा पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 18.43 लाख रुपये है.