हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने राजनीतिक अखाड़े में अपनी पहली ही पारी में विरोधी भाजपा प्रत्याशी को करारी पटखनी देते हुए शानदार जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी योगेश कुमार को 6015 वोटों से हरा दिया और जुलाना सीट से विधायक बन गई.

कुश्ती के मैदान से बाहर होने के बाद राजनीति में अपनी नई पारी की शुरूआत करते ही उन्होंने धमाकेदार जीत दर्ज की. हालांकि उनकी पार्टी सरकार बनाने से काफी दूर हो गई. एक्जिट पोल में माना जा रहा था कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है मगर आज जब चुनाव के नतीजे आए तो वो एक्जिट पोल के अनुमान से बिल्कुल उलट थे.

हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. जुलाना सीट से जीत दर्ज करने के बाद विनेश ने बेहद भावुक बयान देते हुए कहा कि से जीत हर उस लड़की और महिला की है जो संघर्ष के रास्ते को चुनती है. देश ने मुझे जो प्यार ओर समर्थन दिया है मैं हमेशा उसे बनाए रखने का प्रयास करूंगी.

उन्होंने कहा कि अभी सीटों के नतीजे पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हैं लेकिन मुझे यकीन है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी. विनेश ने कहा कि राजनीति में आने के बाद अब मैं यहीं रहूंगी.

बता दें कि खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 07 पर बढ़त बनाए हुए है.

वहीं कांग्रेस पार्टी की बात करें तो उसने 33 सीटों पर जीत दर्ज करके 4 पर बढ़त ली हुई है. आईएनएलडी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है तो 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.