Mahindra Thar Roxx की बुकिंग 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से ऑफिशियल बेवसाइट पर शुरु की गई थी. इच्छुक ग्राहक सिर्फ 21,000 रुपये देकर इस कार को ऑनलाइन बुक bookingmahindra.com पर कर सकते हैं. जो भी ग्राहक अपने सपनों की गाड़ी Thar को बुक करना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन Mahindra की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं वहीं ऑफलाइन Mahindra डीलरशिप से भी बुक की जा सकती है.
इस एसयूवी की डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू होगी, वहीं कुछ वेरिएंट की डिलीवरी जनवरी, 2025 से होगी. Mahindra Thar Roxx की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 22.49 लाख रुपये तक है.
दमदार इंजन और शानदार फीचर्सः
Mahindra Thar Roxx में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 162 PS (MT)/177 PS (AT) की पावर और 330 Nm (MT)/380 Nm (AT) का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आता है. यह सिर्फ रियल व्हील ड्राइव (RWD) में आता है.
वहीं दूसरा 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 152 PS (MT)/175 PS (AT) की पावर और 330 Nm (MT)/ Up to 370 Nm (AT)का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आता है. यह सिर्फ रियल व्हील ड्राइव (RWD) और फोर व्हील ड्राइव (4WD) दोनों ऑप्शन में आता है.
शानदार फीचर्स के साथ सेफ्टी का भी रखा गया ध्यानः
Mahindra Thar Roxx में 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है इसके अलावा लेवल 2 ADAS फीचर, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप एसिस्ट और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग दिया गया है.
इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारॉमिक सनरूफ, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, कीलेस एंट्री और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स शामिल है.