Hyundai Motor:  ने फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue का नया एडिशन इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी ने Venue Adventure Edition लॉन्च किया है.

जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10,14,700 रुपए है. कंपनी का कहना है कि ये कार खास उन लोगों के लिए तैयार की गई है, जिन्हें एक्सप्लोर करना, एडवेंचर करना और ज्यादा घूमने का शौक रहता है.

इस कार के पावरट्रेन में तो कोई खास बदलाव नहीं किया गया है लेकिन एडवेंचर एडिशन होने के नाते कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़ा बदलाव किया गया है.हुंडई मोटर ने भारतीय बाजार ने अपनी नई कार वेन्यू एडवेंचर एडिशन को पेश किया है.

जिसकी कीमत 10.15 लाख रुपये से शुरु होती है यह एडिशन क्रेटा (Creta)और अल्काजार (Alcazar) की लाइन में अगला उत्पाद है जिसे एडवेंचर थीम प्रदान की गई है.

जिसमें विशेषताओं के तौर पर डुअल कैमरा वाला डैशकैम भी शामिल किया गया है जो ड्राइविंग के दौरान सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाता है.

इंजन विकल्प और परफॉरमेंस

वेन्यू एडवेंचर एडिशन में दो इंजन विकल्प में आती हैं. पहला 1.2लीटर पेट्रोल इंजन आता है जो पांच स्पीड मैनुअल ट्रासमिशन के साथ आती है. जो 82 bhp की पावर प्रदान करता है.दूसरा 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन जो 7 स्पीड DCT के साथ आता है और 118bhp की पावर देता है.

कलर ऑप्शन और स्टाइल

वेन्यू एडवेंचर को कंपनी ने चार मोनोटोन कलर विकल्प में लॉन्च किया है. जिसमें रेंजर खाकी, अबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे शामिल हैं. इसमें तीन डुअल टोन विकल्प भी आते है जो इसके समग्र डिजाइन को और विशिष्ट बनाते हैं.

नया अपडेट और मॉडल विकल्प

हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में वेन्यू E+ वैरिएंट भी लॉन्च किया है. जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ (electric sunroof) और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएँ शामिल हैं. इस वैरिएंट को उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है जो एक किफायती कीमत पर लग्जरी फीचर्स की तलाश में हैं.