स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों के बेहद खुशी की खबर है, अगर आपका फोन कोई चोरी कर लेगा तो फोन खुद ब खुद लॉक हो जाएगा, इसके अलावा आप कही से भी अपने फोन को लॉक कर सकेंगे. इसके अलावा फोन चोरी करने वाले का पता लगाने के लिए फाइन्ड मॉय डिवाइस का ऑप्शन भी लाया जा रहा है.

अभी तक अगर आपका फोन चोरी हो जाता था तो आप पुलिस में कंप्लेन के अलावा कुछ खास नहीं कर पाते थे. अब गूगल के इस कमाल के फीचर से आपके फोन में आपसे जुड़ी हर जानकारी सुरक्षित रहेगी. दरअस्ल गूगल की तरफ से इस नए फीचर को डिजाइन किया गया है जो स्मार्टफोन की चोरी होने से बचाएगा.

इसे गूगल थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर का नाम दिया गया है. इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो गूगल जो तीन फीचर ला रहा है उसमें स्मार्टफोन चोरी लॉक, ऑफलाइन डिवाइस लॉक और रिमोट लॉक जेसे फीचर शामिल हैं.

अगर कोई आपका फोन छीन कर भागता है तो गूगल एआई पता लगाएगा कि किसी ने आपके हाथ से आपका फोन छीना है और चोर बाइक से भागने की कोशिश कर रहा है तो आपके फोन की स्क्रीन अपने आप लॉक हो जाएगी.

इसके अलावा ऑफलाइन डिवाइस लॉक फीचर के जरिए चोर के फोन से इंटरनेट डिस्कनेक्ट करने पर भी स्क्रीन को ऑटोमेटिक लॉ करने की सुविधा देगा.

इसके अलावा रिमोट लॉक के जरिए आप झार बैठे अपने गूगल अकाउंट की मदद से फोन को लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा फाइन्ड मॉय डिवाइस से आप अपने फोन की लोकेशन भी देख सकते हैं.