भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। ग्वालियर में खेले गए पहले मुक़ाबले में भारत ने आसान सी जीत दर्ज कर ली। इस मैच में भारत को एक हीरा मिल गया है। जिसकी तलाश भारतीय टीम को लंबे अरसे से थी। तेज गेंदबाज़ जसप्रित बुमराह के रूप में भारतीय टीम के पास एक नायाब हीरा पहले से मौजूद है। बुमराह की सटीक गेंदबाज़ी का तोड़ दुनिया में किसी भी बल्लेबाज़ के पास नहीं है। यही कारण है कि वह मौजूदा समय में क्रिकेट में गेंदबाज़ी में वह अपना ख़ौफ़ बनाए हुए हैं। अब भारत को मयंक यादव के रूप में खरा सोना मिला है। जिसकी चमक भारतीय फ़ैन्स चाहेंगे कभी कम ना हो।

मयंक यादव और जसप्रित बुमराह की जोड़ी जब विपक्षी टीम पर क़हर बनकर टूटेगी तो इसका फ़ायदा भारतीय टीम को मैच में सौ प्रतिशत होगा। हालाँकि मौजूदा भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण सबसे अच्छा माना जा रहा है। लेकिन मयंक यादव के जुड़ने से टीम की गेंदबाज़ी का स्तर और भी ऊँचा हो जाएगा।

पहले ही मैच में बनाया रिकॉर्ड

आईपीएल में अपनी धारदार गेंदबाज़ी का जलवा दिखा चुके मयंक यादव से अंतर्राष्ट्रीय मैच में उसी धार की उम्मीद की जा रही है। मयंक ने निराश नहीं किया और वही स्पीड और सटीकता पहले डेब्यू मैच में दिखाई। मयंक तीसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन फेंका। इसके बाद दूसरे ही ओवर में मयंक ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया। मयंक ने इस मैच में सबसे तेज गेंद 149.9 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से डाली।

सिर्फ़ इन दो भारतीयों ने किया था ये कारनामा

अपने डेब्यू मैच में मेडन ओवर डालने का कारनामा मयंक से पहले अजीत अगरकर और अर्शदीप ने किया था। ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले मैच में मेडन ओवर फेंक कर मयंक यादव भी अब इस लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।