अक्तूबर महीने में पीएम किसान सम्मान निधि की 18 वीं किस्त का पैसा जारी किया जाएगा, इसकी तारीख का भी एलान भी हो चुका है. वियजादशमी के त्यौहार से पहले किसानों को बड़ी सौगात मिलने वाली हैं. देश के करोड़ो किसानों को काफी दिनों से पीएम किसान निधि की 18 वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो उनके लिए केंद्र सरकार की ओर से गुड न्यूज आई है.
किसानों के अकाउंट में दशहरा त्यौहार से पहले बैंक खाते में 2000 रुपये की किसान सम्मान निधि जारी कर दी जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने जून महीने में बनारस से इस योजना की 17 वीं किस्त जारी की थी.
प्रतिवर्ष मिलेंगे 6000 रुपयेः
दरअसल केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को 6 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इसे तीन किस्तों में दिया जाता है.
ये है 18 वीं किस्त की तारीखः
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्तूबर 2024 को 18 वीं किस्त की राशि जारी करेंगे. जिसका लाभ देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा. लेकिन जिन किसानों की KYC अपडेट नहीं हैं उन किसानों को इससे वंचित कर दिया जाएगा. ऐसे में 5 अक्तूबर से पहले आप किसी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपनी KYC अपडेट करा लें.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम से #PMKisan की 18वीं क़िस्त का हस्तांतरण किया जाएगा।
इसके माध्यम से 9.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को ₹20,000 करोड़ की धनराशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। #PMKisan #PMKisan18thInstallment pic.twitter.com/YyKn1xNpuh
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) September 27, 2024
ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नामः
स्टेप 1ः पीएम किसान योजना की बेनिफिशरी लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2ः इसके बाद बेनिफिशरी वाले पेज पर जाएं.
स्टेप 3ः इसके बाद अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लाक और गांव के नाम का चयन करें.
स्टेप 4ः इसके बाद आपके गांव की पूरी लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आप आसानी से नाम चेक कर सकते हैं.