राजस्थान के पुष्कर मेले में हरियाणा के सिरसा से आया हुआ अनमोल भैंसा लोगों के आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. स्थिती ये है कि इसके साथ एक सेल्फी लेने के लिए लोग लाइन लगाए खड़े हुए हैं. हर कोई इसे अपने मोबाइल में कैद करने को बेताब नजर आ रहा है.

23 करोड़ कीमत लगने के बाद भी इसका मालिक इसे बेचने के लिए तैयार नहीं है. अनमोल नाम के इस भैंसे के मालिक परमिंदर ने दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया से आए एक खरीदार ने इसे 23 करोड़ में खरीदने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने इसे बेचने से इंकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि ये हमारे परिवार के सदस्य की तरह है, इसके सीमन से ही हमारी कमाई हो जाती है हमें इसे बेचने की कोई जरूरत नहीं है. इस भैंसे का वजन 1500 किलो के आसपास है और रोजाना इसके खाने पर 2000 रूपये तक खर्चा हो जाते हैं.

अनमोल की डाइट बेहद खास है. इसे खाने में रोजाना काजू, बादाम, दूध और दलिया दी जाती है. इस भैंसे की ऊंचाई 5 फीट 8 इंच है और इसकी लंबाई 13 फीट है. मेले में पहुंचे 15 भैंसों को पछाड़कर ये अंतरराष्ट्रीय चैंपियन बना है.

इसे राजस्थान सरकार के मंत्री सम्मानित करेंगे. इससे पहले भी इसे कई अलग-अलग प्रदेशों में अवॉर्ड मिल चुके हैं. ये भैंसा अपनी खास नस्ल और हाई क्वालिटी वाले सीमन के लिए जाने जाते हैं. भैंसे के मालिक का कहना है कि इसकी कीमत की वजह इसकी नस्ल की शुद्धता और उच्च गुणवत्ता वाला सीमन है.

इससे अच्च्छी नस्ल की भैंसे पैदा की जा सकती हैं. ये मुर्रा नस्ल का शुद्ध भैंसा है. भैंसों के मालिक ने इनके लाने ले जाने के लिए एक खास वैन बनवाई है ताकि इन्हें आरामदायक यात्रा कराई जा सके. मेले में करोड़ों की कीमत के ये भैंसा कौतूहल का विषय बना हुआ है.

इसके मालिक के पास विधायक और गोलू टू नाम दो और भैंसे है जिनकी कीमत 20 व 10 करोड़ रूपये है. भैंसों के मालिक नरेंद्र सिंह डेयरी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए साल 2019 में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं. उनका लक्ष्य है कि इसके सीमन से और भी बेहतर नस्ल के भैंसे तैयार किए जाएं.