नकली घी: त्योहार का सीजन आते ही बाजार में नकली खाद्य पदार्थों की एंट्री हो जाती है। ये नकली खाद्य पदार्थ आपके स्वास्थ्य के लिए किसी ज़हर से कम नहीं है। अमूल देश की लोकप्रिय डेयरी ब्रांड है। लोगों का भरोसा अमूल पर कहीं ज़्यादा है। इसका फ़ायदा ठग भी उठा रहे हैं। अमूल के घी की माँग दिवाली पर बढ़ गई। ऐसे में ठगों ने अमूल का नक़ली घी बेचना शुरू कर दिया।
मार्केट में बिक रहे अमूल के नाम से नकली घी को लेकर ख़ुद अमूल कंपनी ने चेतावनी जारी की है और अपने उपभोक्ताओं को बताया है कि कैसे असली और नकली की पहचान करें। कुछ बातों को ध्यान रखकर उपभोक्ता आसानी से नक़ली घी की चपेट में आने से बच सकते हैं।
अमूल ने बताया कैसे करें पहचान
कंपनी ने बताया कि अमूल के नाम से एक लीटर रिफ़िल परक में मिलावटी घी बेचा जा रहा है। कंपनी ने तीन साल से अधिक समय से एक लीटर रिफ़िल घी पैक का निर्माण बंद कर दिया है। अमूल मिलावट को रोकने और घी के लिये अब डुप्लीकेटेशन प्रूफ़ कार्टून परक का इस्तेमाल करती है।
हाथरस में बड़ी मात्रा में पकड़ा गया नकली घी
उत्तर प्रदेश के हाथरस में कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बना नकली घी पकड़ा गया।दो स्थानों पर छापा मारा गया जहां बड़ी मात्रा में घी देखकर प्रशासन भी हैरान रह गया।इसके बाद दोनों दुकानों को सील कर दिया गया।
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
नकली घी स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इससे शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है। हृदय रोग का खतरा भी रहता है।